Sunetra Pawar Oath Ceremony: महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सुनेत्रा पवार ने अपनी पहली भावुक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए अपने दिवंगत पति और पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार को याद किया और उनके बताए गए विकास के आदर्शों को पूरी निष्ठा के साथ कायम रखने का दृढ़ संकल्प लिया.