Kushalta Ke Kadam: सशस्त्र बलों के सहयोग से, उषा अपने सिलाई स्कूल पहल के माध्यम से दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों की महिलाओं को आजीविका हेतु सिलाई कौशल से लैस कर रही है। यह सशक्त साझेदारी राष्ट्र की सीमाओं पर आत्मनिर्भरता, गरिमा और अवसरों को बढ़ावा देती है, जो समावेशी राष्ट्र निर्माण के प्रति उषा की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।