Delhi Elections: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रैली के दौरान उन पर पानी फेंके जाने के बाद कहा कि हम कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं, केंद्र से कार्रवाई की उम्मीद है. इसके साथ ही आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि क्या मुझ पर हमले और मेरे विधायक की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के व्यापारी, महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगे?