इस 26 जनवरी पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के बहुत व्यापक इंतज़ाम किए हैं। इनमें आधुनिक तकनीक से लेकर एआई तक की मदद ली गई है। यहां तक कि अब दिल्ली पुलिस के पास एक काला चश्मा है जिससे वो देखते ही बदमाशों की पहचान कर लेगी। ये दिल्ली पुलिस का जासूस चश्मा है....