Deoghar Train Viral Video Today: झारखंड के देवघर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। नावाडीह रेलवे फाटक पर गुरुवार सुबह गोरखपुर से आसनसोल जा रही ट्रेन और एक ट्रक की टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, फाटक खुला होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेन से टकरा गया और आसपास की गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जो अपनी-अपनी बाइक पर सवार थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। यह घटना एक बार फिर से रेलवे और सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है।