समृद्धि यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सीवान पहुंचे, जहां उन्होंने राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने राज्य में हुए विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के विस्तार को लेकर अपनी सरकार की योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया.
अपने लगभग 40 मिनट के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री कई मुद्दों पर बात कर रहे थे, तभी मंच के सामने बैठी कुछ महिलाएं कार्यक्रम के बीच ही बाहर निकलने लगीं.
यह देखकर मुख्यमंत्री ने मंच से ही उन्हें रोकते हुए कहा, “आप लोगों को ध्यान रखना चाहिए, ऐसे मत भागिए. ज़रा सुन लीजिए एक-एक बात. अरे महिला सब काहे भाग रही हैं? जानोगी नहीं तो कैसे जानोगी कि कितना काम हम किए हैं? बात तो सब सुनो, कितना काम किया गया है पहले जानो. सब जानते रहोगी, तभी ना ठीक रहेगा. इधर-उधर काहे के लिए जा रही हो, हम तुमको कह रहे हैं.”