दिल्ली में रह रहे बिहारी प्रवासी, खासकर ऑटो-टैक्सी चलाने वाले, इस बार छठ पूजा के ठीक 10 दिन बाद होने वाले बिहार चुनाव को लेकर क्या राय रखते हैं? क्या वे छठ के लिए गाँव जाकर 10 दिन और रुककर वोट करेंगे, या फिर दिल्ली लौट आएंगे? सुनिए, उनकी ज़ुबानी, बिहार में होने वाले महापर्व और महासंग्राम पर उनकी बात।