T20 World Cup 2026 Breaking News: पिछले कुछ दिनों भारत में टी20 विश्व कप में खेलने को चला आ रहा विवाद अब अलग ही मोड़ पर चला गया है. बुधवार को कथित तौर पर इस मदुद्दे ICC द्वारा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिए गए 24 घंटे के समय के बाद अब बीसीबी ने बड़ा फैसा लेते हुए विश्व कप में खेलने से इनकार कर दिया है. वीरवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस बड़े मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने के लिए 12 पूर्ण कालिक टेस्ट दर्जा प्राप्त सहित चार एसोसिएट्श देशों की मीटिंग बुलाई थी. इसमें ICC की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के चेयरमैन ने भी फैसला लिया था. और मीटिंग में वोटिंग के बाद 14-2 के अंतर से फैसले यह तय हुआ था कि विश्व कप का आयोजन तय कार्यक्रम ही आयोजित होगा. इस फैसले के साथ ही आईसीसी ने एक तरह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की अपने विश्व कप के मैच किसी दूसरे देश में आयोजित किए जाने की मांग को सिर से खारिज कर दिया था. साथ ही, ICC ने BCB इस फैसले की जानकारी अपनी सरकार को देने के साथ ही इस बाबत 24 घंटे के भीतर फैसला लेने की बात कही थी. इसके बाद बांग्लादेश ने आज वीरवार को अंतिम फैसला लेने से पहले विश्व कप के लिए घोषित अपने तमाम खिलाड़ियों, सलाहकारों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ लंबे दौर की मीटिंग की. इसी के बाद बीसीवी ने यह फैसला लिया कि बांग्लादेश अगले महीने भारत में होने जा रहे टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा.