Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: दिवाली पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म भूल भुलैया ३ पर की अनीस बज़्मी ने की बात की कैसे फ़िल्म के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ और ज़्यादातर फ़िल्म उन्होंने व्हील चेयर और बैसाखियों के सहारे शूट की है । हॉरर कॉमेडी जौनर पर बात करते हुए उन्होंने कहा की मैं इसे शुरू करने का श्रेय नहीं ले सकता , स्त्री २ की कामयाबी पर उन्होंने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की पर कहा की वो अभी तक फ़िल्म देख नहीं पाये । भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन के क्लैश पर भी अनीस ने अपनी बात रखी