Sambhal News: संभल में आज भी ASI की टीम कार्तिकेय मंदिर और कुएं का सर्वे कर सकती है... शुक्रवार को ASI ने गुपचुप तरीके से सर्वे किया था. ASI की टीम ने कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग की साथ ही 5 तीर्थ और 19 कुओं का सर्वे किया था. ASI ने अपनी इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा था.