Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again हुई Release, सिनेमा घरों में मचा रही है धूम | Movie Review

  • 20:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2024

Bhool Bhulaiyaa 3 - Singham Again Review: दिवाली तो आपने मना ली होगी,लेकिन दिवाली के कई धमाके बचे हुए हैं. त्योहार भी बाक़ी है, बाज़ार भी जमा हुआ है और सिनेमा का कारोबार भी चल रहा है। आप सिंघम को भूले नहीं होंगे- भूल नहीं सकते- क्योंकि वो बार-बार आता है। इस बार भी आ गया है। और वह भूलभुलैया जो दुनिया के कारोबार को पार कर प्रेतों के संसार में पहुंच जाती थी- वह भी लौट रही है। लेकिन ये दोनों फिल्में आपको डराएंगी नहीं- शायद हंसाएंगी। यहां डर के आगे हंसी है। तो देखते हैं, इन दो फिल्मों को हमारे दर्शकों ने किस तरह देखा।

संबंधित वीडियो