Madhya Pradesh: Dewas के जिस घर में लगी आग उससे सटा था बिजली का खंभा, लोगों ने बताई आंखोंदेखी

  • 4:52
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2024

Madhya Pradesh: Dewas में शनिवार सुबह एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. देवास शहर के नयापुरा इलाके में मदन सोलंकी के मकान में ये आग लगी. आग सुबह 4:30 बजे लगी, जिसके बाद देवास नगर निगम दमकल की तीन गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंचीं. लेकिन 4 लोगों को बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दम घुटने से लोगों की मौत हुई. मृतको में दिनेश कारपेंटर (35 वर्ष), गायत्री काटपेंटर (30 वर्ष), इशिका (10 वर्ष) और चिराग (7 वर्ष) शामिल हैं. 

संबंधित वीडियो