Russia Ukraine War: रूस के कजान में ड्रोन से 9/11 जैसा हमला किया गया है. राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर कजान में 6 इमारतों को निशाना बनाया गया है. सामने आई जानकारी के अनुसार 8 ड्रोन से हमले किए गए. एक ड्रोन के हमले को नाकाम किया गया है. ड्रोन हमले के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय का बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है- एक यूक्रेनी ड्रोन को नाकाम किया गया. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक ड्रोन इमारत से टकराते हुए नजर आ रहा है. दूसरी ओर यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई के लिए रूस भेजे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी ड्रोनों का पता लगाने के लिए और अधिक निगरानी चौकियां स्थापित की हैं. यूक्रेन की सैन्य खुफिया सेवा ने यह जानकारी दी है. ऐसी खबरें हैं कि उत्तर कोरियाई सेना को युद्ध में भारी नुकसान हुआ है.