DND Flyway Toll: Delhi Noida को जोड़ने वाला फ्लाईवे टोल मुक्त ही रहेगा. इसे लेकर लगाई गई याचिका को Supreme Court ने भी ठुकरा दिया है. Allahabad Highcourt ने इसे टोल फ्री करने का फैसला सुनाया था. जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा, जहां इस फैसले को बरकरार रखा गया है.