Bahraich Tehsildar News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से मौत की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक राजस्व विभाग की गाड़ी ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और बाद में उसको 30 किलोमीटर तक घिसटता रही. इसी दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी राजस्व विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.