100 Years Of Raj Kapoor: 13 दिसम्बर से शुरू हुआ राज कपूर की फ़िल्मों का महोत्सव

  • 19:22
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2024

जोकर सारा ज़माना आधी हक़ीक़त आधा फ़साना, ये सिर्फ़ एक गीत का मुखड़ा नहीं, बहुत दूर तक राज कपूर जैसे कलाकार की ज़िंदगी का फलसफा भी बना रहा। वो ऐसे शोमैन थे, जिनमें भारत की धड़कन समाई हुई थी, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में पहचान दिलायी।