बड़ी खबर : सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया भी अस्पताल में भर्ती

एक तरफ आप सरकार का धरना तो दूसरी तरफ़ दो मंत्रियों की तबीयत बिगड़ी. वहीं कल सड़कों पर उतरे थे आप के नेता और कार्यकर्ता. एक तरफ़ मुख्यमंत्री केजरीवाल का रुख़ कुछ नरम पड़ा है...IAS अफसरों को लेकर और अब आज ये मामला कोर्ट भी पहुंच चुका है. इन सबके बीच परेशान हो रही दिल्ली की जनता..वो लोग जिन्होंने सरकार को चुना...इस ख़बर से जुड़े हर उस पहलू से आपको वाकिफ़ करवाएंगे जो आपके लिए ज़रूरी है. आठ दिन के धरने और अनशन के बाद दिलली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद...दोनों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संबंधित वीडियो