Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा जिले में हुए हादसे से एक बार फिर से मोरबी पुल हादसे की डरावनी यादें ताजा कर दी हैं. पादरा तालुका में आणंद और पादरा को जोड़ने वाले एक पुल का हिस्सा बुधवार सुबह 8 बजे के करीब अचानक ढह (Gujarat Bridge Collapses) गया. पुल के टूटते ही कई वाहन नदी में गिर गए. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों को बचा लिया गया है.पुल का एक हिस्सा महिसागर नदी में गिर गया, उस वक्त पुल पर कई गाड़ियां मौजूद थीं. इस हादसे के कई खौफनाक वीडियो सामने आए हैं.