BlackRock:आपने दुनिया के बड़े-बड़े धनपतियों के नाम सुने होंगे और उनकी अकूत संपत्ति की कहानियाँ भी सुनी होंगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे धनकुबेर (Larry Fink ) की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसका खजाना दुनिया के कई देशों के सरकारी खजानों से भी बड़ा है। इतना विशाल कि यह सेठ, यदि चाहे, तो भारत जैसे लगभग तीन और पाकिस्तान जैसे करीब 25 देशों की अर्थव्यवस्था को अकेले अपने दम पर चला सकता है। गणित के हिसाब से इसे ऐसे समझिए: वर्तमान में इस सेठ की कंपनी (BlackRock) दुनिया भर में जितने धन का प्रबंधन कर रही है, वह भारत (India) की कुल अर्थव्यवस्था से लगभग तीन गुना अधिक है।