NDTV Election Cafe. बिहार में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (SIR) चुनाव आयोग की तरफ से हो रहा है । मतदाताओं को अपने निवास का प्रमाण और जन्म की तारीख संबंधित दस्तावेज देना होगा । विपक्ष चुनाव आयोग के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहा है । इसी क्रम में आज महागठबंधन की तरफ से बिहार बंद किया गया । राहुल , तेजस्वी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे । राहुल ने चुनाव आयोग पर जबरदस्त हमला किया । कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करने की कोशिश कर रहा है । चुनाव आयोग BJP-RSS के इशारे पर कर रहा है । विपक्ष का कहना है कि चुनाव से चंद महीने पहले अचानक इसका ऐलान क्यों हुआ । क्या इतने कम समय में इसे करना संभव है ? विपक्ष को डर है कि बड़ी संख्या में लोग जरुरी कागज उपलब्ध करा नहीं पाएंगे । इसके चलते बहुत बड़ी संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची से नाम कट जाएगा । विपक्ष इसे वोटबंदी का नाम दे रहा है । हालांकि चुनाव आयोग इसे जरुरी कदम बता रहा है । बीजेपी ने भी विपक्ष पर हार के डर से इस फैसले का विरोध करने का आरोप लगाया है । आज NDTV Election Cafe में इस मुद्दे पर विस्तार से हुई चर्चा