Uttarakhand Landslide: पहाड़ों का 'अंत' शुरू? वो सच जो 'न्यू नॉर्मल' बन रहा | Shubhankar Mishra

  • 9:14
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2025

Uttarakhand Landslide: हमारे पहाड़ बारिश में दम तोड़ रहे हैं। पहाड़ दरक रहे हैं, सड़कें बह रही हैं और जिंदगियां खत्म हो रही हैं। यह रिपोर्ट आपको उन खौफनाक तस्वीरों को दिखाती है जो बताती हैं कि कैसे हमारे पहाड़ तबाही के मुहाने पर खड़े हैं। लेकिन सबसे डरावनी बात यह नहीं है। सबसे डरावना यह है कि एक दिन यह सब हमें 'न्यू नॉर्मल' लगने लगेगा। हम यह मानने लगेंगे कि पहाड़ों पर तो लोग ऐसे ही मरते हैं और पहाड़ों का टूटना कोई बड़ी बात नहीं है। क्या हम उस भविष्य के लिए तैयार हैं जहां तबाही हमारी आदत बन जाएगी? 

संबंधित वीडियो