Bihar Politics: रोजगार-शिक्षा भूले, 'वोट' बचाने सड़क पर विपक्ष! बिहार में EC पर क्यों मचा है घमासान?

  • 33:52
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2025

Bihar Elections 2025: जब चुनाव आता है तो तमाम मुद्दे अहम हो जाते हैं। अगर बिहार की बात करें, जहां इस साल के आखिर में चुनाव होना है, तो वहां प्रमुख मुद्दा हो सकते हैं- कानून और व्यवस्था का सवाल, जिस पर दिन प्रतिदिन सवाल खड़े हो रहे हैं। वहां प्रमुख मुद्दा हो सकता है शिक्षा का सवाल। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का सवाल। रोजगार का सवाल। लेकिन अभी बिहार में ये सारे सवाल विपक्ष की प्राथमिकता की सूची में थोड़ा नीचे हैं। सबसे ऊपर है चुनाव का सवाल। और इस सवाल को सुलगाया है चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन की पहल ने। इसमें जिन दस्तावेजों की मांग की है, फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, उसमें विपक्ष को लगता है कि ये उनके वोटों में चुनाव आयोग की सेंधमारी है। इसीलिए विपक्ष आज सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक अपनी आवाज उठा रहा है। 

संबंधित वीडियो