Vadodara Bridge Collapse: कहते हैं कि जब समाज सड़ने लगे तो बदबू आत्मा तक पहुंचती है। यह वीडियो भारत के सिस्टम में गहरे तक घुस चुके भ्रष्टाचार की उसी जानलेवा सड़न की कहानी है। यह दिखाता है कि कैसे रिश्वत अब 'चाय-पानी' का खर्चा और भ्रष्टाचार एक आदत बन गया है, जिसकी कीमत आम आदमी अपनी जान देकर चुका रहा है। गुजरात के वडोदरा में गिरे पुल से लेकर राजस्थान के झुंझुनू में पहली बारिश में बिखर गई सड़क तक, यह रिपोर्ट उन घोटालों का पर्दाफाश करती है जो हर दिन हमारी आंखों के सामने हो रहे हैं। देखिए कैसे ठेकेदार से लेकर नेता तक, पूरा सिस्टम इस खेल में शामिल है और कैसे आपके टैक्स के पैसे से बनी सड़कें और पुल मौत का सामान बन रहे हैं।