रफ्तार के इस एपिसोड में आज हम एंट्री सेगमेंट की किफाइती मोटरसाइकिलों की बात करेंगे. अगर आपका बजट कम और आपको ज्यादा माइलेज चाहिए तो ये बाइक आपके काम की हो सकती हैं. इसके अलावा हम बात करेंगे मारुति और मर्सिडीज कारों की कीमत बढ़ने वाली है. मारुति की कारें 6100 रुपये तक महंगी हो जाएंगी, वहीं, मर्सिडीज की कीमतों में 4% की बढ़ोत्तरी होगी. वहीं हुंडई ने अपनी आने वाली कार का शुरुआती स्केच जारी किया. कंपनी ने लोगों से इसका नाम रखने के लिए सुझाव मांगे हैं.