Noida Engineer Yuvraj Mehta Death: 90 Minutes तक जलती रही Torch, Police देखती रही तमाशा!

  • 5:00
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2026

नोएडा (Noida) के सेक्टर 150 में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिला दिया है. 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) युवराज मेहता की कार घने कोहरे (Dense Fog) में एक 70 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. युवराज 90 मिनट तक (90 Minutes Horror) कार के अंदर जिंदा थे और उन्होंने मोबाइल की टॉर्च (Mobile Torch) जला रखी थी. उनके पिता (Rajkumar Mehta) मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड (Noida Police & Firefighter) ने पानी में उतरने की हिम्मत नहीं दिखाई. अंत में एक डिलीवरी एजेंट (Delivery Agent Mohinder) ने छलांग लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. प्रशासन ने इसे "ब्लाइंड स्पॉट" (Blind Spot) बताकर पल्ला झाड़ा है. देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) के साथ यह दिल दहला देने वाली रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो