NDTV Auto Show: हमारे सभी दर्शकों का NDTV ऑटो शो के उन्तालीसवें एपिसोड में स्वागत हैं। इस एपिसोड की शुरुआत करेंगे नयी हीरो ज़ूम 125 के रिव्यु के साथ। फिर हम आपको दिखाएंगे अल्ट्रावायलेट के दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स - टेस्सेरैक्ट और शॉकवेव, जिनकी बिक्री भारत में जल्द ही शुरू होगी। और इस एपिसोड के आखिर में हमने किया नए रिवोल्ट RV ब्लेज़ X का रिव्यु, जो रिवोल्ट की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हैं।