कई दिनों से चल रही इंडिगो क्राइसिस के बीच अब स्टाफ अब लोगों की मदद करता हुआ नजर आ रहा है, सविता नाम की एक महिला अपने दस साल के बेटे और पड़ोस में रहने वाले जानकार के साथ सुबह दिल्ली पहुंची. उनके पति का कल शाम बेंगलुरु में निधन हो गया. हर हाल में उन्हें आज बेंगलुरु पहुंचना था. इंडिगो मैनेजर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने बेंगलुरु की फ्लाइट्स लगभग फुल थीं समस्या की गंभीरता को देखते हुए तीनों की टिकट आज की बुक करवायी. NDTV संवाददाता जया कौशिक ने बदायूं से आई इस फैमिली से बात की