इस दरियादिली को सलाम! गरीब Mor Singh ने बच्चों के लिए अपना घर कुर्बान किया Rajasthan News | Top News

  • 2:36
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2025

पीपलोदी गाँव के एक गरीब और निरक्षर व्यक्ति मोर सिंह ने शिक्षा के लिए निःस्वार्थ बलिदान की एक अनूठी मिसाल पेश की है। जब एक हादसे के बाद गाँव के सरकारी स्कूल का भवन जर्जर हो गया, तो बच्चों की पढ़ाई रुकने का खतरा पैदा हो गया। ऐसे में मोर सिंह ने अपना छोटा सा मकान स्कूल के लिए दान कर दिया और खुद अपने 10 सदस्यों वाले परिवार के साथ एक अस्थायी झोपड़ी में रहने चले गए। उनका कहना है कि वे खुद भले ही अनपढ़ रह गए, लेकिन वे गाँव के बच्चों का भविष्य अंधकार में नहीं देख सकते। मोर सिंह के इस महान त्याग की पूरे में प्रशंसा हो रही है और यह कहानी मानवता और शिक्षा के महत्व को दर्शाती है। 

संबंधित वीडियो