रायबरेली में उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी की ट्रक से टक्कर को साज़िश बताते हुए पीड़िता के चाचा ने FIR दर्ज कराई है. इसमें पीड़िता के चाचा ने रेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और विधायक के भाई मनोज सेंगर का नाम लिखवाया है. इसमें 10 लोगों को नामजद बनाया गया है जबकि 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें उन्नाव में 2017 में हुए एक गैंगरेप की पीड़ित रविवार को रायबेरली में हुई सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई. रायबरेली के गुरबख़्शगंज इलाक़े में गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौसी, चाची और कार चालक की मौत हो गई. पीड़ित और उसके वकील की हालत गंभीर है. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत काफ़ी नाज़ुक है.