उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित गुरबख्श गंज इलाके में रविवार को उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की गाड़ी और ट्रक की भिड़ंत होने पर उसकी चाची, मौसी और ड्राइवर की मौत हो गई. हालांकि गैंगरेप पीड़िता एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता की मां का कहना है कि ''हमें पता चला है कि विधायक के लोग जिम्मेदार है. ये लोग पिछले कई दिनों से धमकी दे रहे थे. जब भी हम कोर्ट जाते तो कहते थे कि वह भले जेल में है, लेकिन उनके आदमी बाहर हैं. वह जेल के अंदर मोबाइल फोन यूज किया करता था. हमें न्याय चाहिए'' उधर सुप्रीम कोर्ट ने राजकीय नेशनल पार्क और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बीच सड़क बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को फटकार लगाई है. अदालत ने सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है. उधर मुंबई में पायल तड़वी केस में कई कर्मचारियों ने उसके साथ जातिगत टिप्पणी का बात स्वीकार की है. कर्मचारियों ने इसके लिए विरोध भी जताया है. इस केस में बॉम्बे हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 30 जुलाई को होनी है.