तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पेश हो गया. इस दौरान बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े. इससे पहले विपक्ष की बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग भी सदन में गिर गई. वोटिंग के दौरान बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने के पक्ष में 84, जबकि विरोध में 100 वोट पड़े. कई विपक्षी दलों के वॉकआउट कर देने की वजह से सरकार को ये कामयाबी मिल सकी. वहीं उन्नाव रेप केस की पीड़ित लड़की की हालत में कोई भी सुधार नहीं हुआ है. पीड़ित लड़की और उसके वकील अभी वेंटिलेटर पर हैं. आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा है. उधर लोकसभा में सोमवार को नेशनल मेडिकल आयोग बिल पास होने के विरोध में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. हड़ताल बुधवार सुबह 6 बजे से लेकर गुरूवार 6 बजे तक यानि 24 घंटे तक रहेगी. दूसरी ओर मंगलवार को कांग्रेस की सरकार वाले मध्य प्रदेश और पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री दिल्ली के स्कूलों में नज़र आए. उन्होने ना सिर्फ़ सरकारी स्कूलों में केजरीवाल सरकार के कामों की तारीफ़ की बल्कि ऐसे ही कार्यक्रम अपने यहां भी लागू करने का वादा भी किया.