NDTV Khabar

5 की बातः पीएम मोदी बांग्लादेश दौरे में बोले, आपसी विश्वास से हर मुद्दे का समाधान संभव

 Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Bangladesh Visit) शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे. कोरोना काल के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा है. मोदी ने यहां राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्ररहमान (Sheikh Mujiburrahman Birth centenary program) के जन्मशती कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं. वो बांग्लादेश की स्थापना के 50 साल (Bangladesh Foundation 50 years) पूरे होने के कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं. यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब बांग्लादेश की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election) और असम (Assam) में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पीएम मोदी ने बंग बधु के सम्मान में एक लेख भी बांग्लादेश अखबार में लिखा है. उन्होंने कहा कि आपसी विश्वास से हर मुद्दे का समाधान संभव है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com