ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के साथ नंदीग्राम (Nandigram) में जो हुआ, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कि पार्टी जिसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर पेश करे, जिसके नाम पर चुनाव लड़ने जाए वो खुद ही चुनाव हार जाए लेकिन पार्टी चुनाव जीत जाए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी कई बार हो चुका है. लेकिन इस हार के बाद सवाल उठता है कि क्या ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री (CM) बनना चाहिए? इसमें बात नैतिकता की भी आती है कि अगर आप खुद अपना चुनाव नहीं जीत सकते हैं, आपकी पार्टी जीतती है तो क्या आपको मुख्यमंत्री बनना चाहिए?