मुंबई की लोकल में अब आम आदमी भी सफर करने लगे हैं. 29 जनवरी को पश्चिम, मध्य और हार्बर लोकल में 19 से 20 लाख यात्रियों ने सफर किया था. सभी को यात्रा करने की अनुमति मिलने के बाद यह आंकड़ा 34 लाख तक जाने का अनुमान है. एक दिन में 13 से 14 लाख यात्री बढ़े हैं. सुनील सिंह की रिपोर्ट.