ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन से सनसनीखेज वीडियो वायरल! MNS कार्यकर्ता स्वरा कटे ने पति अर्जुन कटे को ट्रेन में धक्का-मुक्की करने वाली हिंदी भाषी महिला को थप्पड़ जड़ दिया। मामला छोटी सी टकराहट से शुरू हुआ, लेकिन अपशब्दों और भाषाई विवाद में बदल गया। MNS ऑफिस में बुलाकर माफी मंगवाई, फिर भी थप्पड़! सोशल मीडिया पर आक्रोश, MNS की गुंडागर्दी पर सवाल।