"95% भारतीयों को पेट्रोल की जरूरत नहीं": ईंधन की बढ़ती कीमतों पर यूपी के मंत्री का अजीबोगरीब जवाब

जालौन में मीडिया से बात करते हुए राज्‍य के मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari)ने कहा, 'विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसे लेकर वह सरकार पर निशाना साध सके.' उन्‍होंने कहा, 'आप वर्ष 2014 के पहले और अब के आंकड़ों को लेते हैं. मोदीजी और योगीजी की सरकार बनने के बाद प्रति व्‍यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो गई है.'

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
उपेंद्र तिवारी ने कहा, 'विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसे लेकर वह सरकार पर निशाना साध सके
जालौन (यूपी):

Uttar Pradesh:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के बीच उत्‍तर प्रदेश सरकार ( Uttar Pradesh Government)के एक मंत्री ने गुरुवार को 'अजीबोगरीब' बयान दिया. मंत्रीजी ने कहा, '95 फीसदी भारतीयों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है और सिर्फ मुट्ठीभर लोग हीचौपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं.' पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के जालौन में मीडिया से बात करते हुए राज्‍य के मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) ने कहा, 'विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसे लेकर  वह सरकार पर निशाना साध सके.' उन्‍होंने कहा, 'आप वर्ष 2014 के पहले और अब के आंकड़ों को लेते हैं. मोदीजी और योगीजी की सरकार बनने के बाद प्रति व्‍यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो गई है.'

उन्‍होंने कहा, 'जहां तक पेट्रोल-डीजल कीमतों की बात है तो मुट्ठीभर लाग ही चार पहिया वाहनों का इस्‍तेमाल करते हैं और इन्‍हें पेट्रोल की जरूरत होती है. समाज के 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है. ' गौरतलब है कि देश में ईंधन की कीमतें लगभग हर रोज बढ़ रही हैं और आम आदमी बेहद परेशानी का सामना कर रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का असर रोजमर्रा की वस्‍तुओं-सब्‍जी और फलों के दामों पर भी पड़ा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में ही पेट्रोल के दाम 103.18 रुपये तक पहुंच गए हैं . देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल फिर से 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल के दामों में भी आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 35 पैसों की बढ़ोतरी की है. इस महीने देखा जाए तो लगभग 15 दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. 

यूपी के मंत्री तिवारी ने कहा कि सरकार (केंद्र) ने 100 करोड़ से अधिक फ्री कोरोना टीके लगवाए हैं. इसने लोगों को कोरोना का फ्री इलाज उपलब्‍ध कराया है. दवाएं घर-घर वितरित की जा रही हैं.  'गौरतलब है कि इससे पहले भी, मंत्रियों और  बीजेपी के नेताओं ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछे जाने पर फ्री कोविड वैक्‍सीन का जिक्र किया था. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री रामेश्‍वर तेली ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि फ्री वैक्‍सीन के लिए पैसा, उस टैक्‍स से ही आता है जो सरकार एकत्र करती है. (ANI से भी इनपुट)

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* "100 करोड़ का कीर्तिमान, जानिए भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के 10 अहम पड़ाव
* "करीब 15 मिनट हुई शाहरुख और आर्यन खान में बातचीत, बीच में थी शीशे की दीवार
* "Video: मासूम बेटी को साथ लिए ड्यूटी करने वाली DSP मोनिका सिंह से खुद मिलने आए CM शिवराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Gopalganj में बेखौफ बदमाश | News Headquarter | NDTV India