हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में इस समय बर्फबारी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. गुलमर्ग में लगातार हो रही बर्फबारी से पर्यटक गर्म चाय और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेते हुए खुश नजर आ रहे हैं. चमोली जिले में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण ट्रेकिंग रूट्स पर आवाजाही 7 अक्टूबर तक प्रतिबंधित कर दी गई है.