पाकिस्तान के दो प्रमुख राज्यों सिंध और पंजाब के बीच जल अधिकारों और बाढ़ मुआवजे को लेकर विवाद गहरा गया है सिंध में सत्ता वाली PPP और पंजाब की PML-N के बीच जुबानी जंग ने शहबाज सरकार को राजनीतिक संकट में डाल दिया है PPP ने पंजाब CM मरियम नवाज के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और संसदीय कार्यवाही से दूर रहने का फैसला किया