UP के प्रयागराज में होगी आगामी वायु सेना दिवस परेड, ये है वजह

वायुसेना ने कहा, “भारतीय वायु सेना आठ अक्टूबर 2023 को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाएगी. देश के विभिन्न भागों में वायु सेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष की वायु सेना दिवस परेड उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित की जायेगी.”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: वायु सेना की आगामी वार्षिक दिवस परेड उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित की जायेगी. वायु सेना ने कहा कि यह फैसला देश के विभिन्न भागों में वायु सेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. वायु सेना दिवस आठ अक्टूबर को मनाया जाता है. पिछले साल, समारोह चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था.

वायुसेना ने कहा, “भारतीय वायु सेना आठ अक्टूबर 2023 को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाएगी. देश के विभिन्न भागों में वायु सेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष की वायु सेना दिवस परेड उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित की जायेगी.”

जानकारी के अनुसार औपचारिक परेड वायु सेना स्टेशन बमरौली में आयोजित की जाएगी और वायु प्रदर्शन प्रयागराज में आयुध डिपो किले के करीब संगम क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. वायुसेना ने एक बयान में कहा कि इस मनोरम परिवेश में उड़ान भरते हुए विमानों का प्रदर्शन इस कार्यक्रम को बेहद आकर्षक बना देगा. बयान के मुताबिक, वायु सेना दिवस समारोह की मध्य प्रदेश के भोपाल में भोजताल झील के निकट एक वायु प्रदर्शनी के साथ 30 सितंबर को शुरुआत हो जायेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

मणिपुर का मामला उठाने के बजाय अपने गिरेबान में झांकें: राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले मंत्री

"भीड़ उनपर जानवर की तरह टूट पड़ी", बोले मणिपुर वीडियो मामले की पीड़िता के पति

Featured Video Of The Day
Murshidabad पहुंचे Bengal के Governor CV Bose, पीड़ितों से की मुलाकात | Violence | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article