UP: युवक की गुंडागर्दी, महिला से की मारपीट, VIDEO वायरल होने के बाद केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि थाना गोमती नगर से संबंधित एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक युवक एक युवती को पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने दो टीमों का गठन किया गया है.
गोमतीनगर:

उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर थाने में एक युवक और युवती के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार युवक और युवती एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और एक साथ व्यापार करते थे. पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मारपीट कर रहे युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है. 

मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि थाना गोमती नगर से संबंधित एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया के माध्यम से जिसमें एक युवक एक युवती को पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. जिसकी जांच की गई तो पता चला कि दोनों एक दूसरे के परिचित हैं और साथ में व्यवसाय कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला से तहरीर प्राप्त करके मामले से संबिधत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही दो टीमों का गठन किया गया है. शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी. अन्य विधि कार्रवाई प्रचलित है.

Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway
Topics mentioned in this article