UP के एक मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया 'भगवान का अवतार' तो BJP की ओर से आई यह सफाई...

अनिला सिंह ने बुधवार को कहा, 'मुझे लगता है कि उपेंद्र के बयानों को सियासी चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए. मेरे ख्‍याल से वे उन लोगों और महिलाओं की भावनाओं को व्‍यक्‍त कर रहे थे जिनके पास अब गैस कनेक्‍शन, घर, टायलेट, बैंक अकाउंट है और जिनके बच्‍चे अच्‍छी शिक्षा हासिल कर रहे हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वे साधारण इंसान नहीं हैं
नई दिल्‍ली:

Uttar Predesh: उत्‍तर प्रदेश (UP)के बीजेपी नेता और प्रवक्‍ता अनिला सिंह (Anila Singh)ने कहा है कि राज्‍य के मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)को 'भगवान का अवतार' (incarnation of god)बताने संबंधी बयान को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चााहिए. अनिला सिंह ने बुधवार को कहा, 'मुझे लगता है कि उपेंद्र के बयानों को सियासी चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए. मेरे ख्‍याल से वे उन लोगों और महिलाओं की भावनाओं को व्‍यक्‍त कर रहे थे जिनके पास अब गैस कनेक्‍शन, घर, टायलेट, बैंक अकाउंट है और जिनके बच्‍चे अच्‍छी शिक्षा हासिल कर रहे हैं. पीएम की ओर से शुरू की गईं सैकड़ों सामाजिक योजनाओं से बहुत से लोगों को फायदा हुआ है और इनके लिए मोदीजी, भगवान की तरह हैं. यदि कोई मेरे लिए कुछ महान कार्य करता है तो वह मेरे लिए भगवान की तरह होगा लेकिन इसके मायने यह नहीं कि वे भगवान हैं..'

गौरतलब है कि यूपी के पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वे साधारण इंसान नहीं हैं वे 'सर्वशक्तिमान के अवतार' (incarnation of the Almighty)हैं. तिवारी ने हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही थी. उपेंद्र तिवारी का नाम इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर 'अजीबोगरीब बयान' के लिए चर्चा में आ चुका है. मंत्रीजी ने कहा, '95 फीसदी भारतीयों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है और सिर्फ मुट्ठीभर लोग हीचौपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं.' 

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के जालौन में मीडिया से बात करते हुए राज्‍य के मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) ने कहा था, 'विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसे लेकर  वह सरकार पर निशाना साध सके.' उन्‍होंने कहा, 'आप वर्ष 2014 के पहले और अब के आंकड़ों को लेते हैं. मोदीजी और योगीजी की सरकार बनने के बाद प्रति व्‍यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो गई है.'तिवारी ने यह भी कहा था, 'जहां तक पेट्रोल-डीजल कीमतों की बात है तो मुट्ठीभर लाग ही चार पहिया वाहनों का इस्‍तेमाल करते हैं और इन्‍हें पेट्रोल की जरूरत होती है. समाज के 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है. ' गौरतलब है कि देश में ईंधन की कीमतें लगभग हर रोज बढ़ रही हैं और आम आदमी बेहद परेशानी का सामना कर रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का असर रोजमर्रा की वस्‍तुओं-सब्‍जी और फलों के दामों पर भी पड़ा है. 

Advertisement
पेगासस जासूसी कांड की होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई एक्सपर्ट कमेटी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Jharkhand Elections में किस फैक्टर ने दिलाई Landslide victory। Election Cafe 
Topics mentioned in this article