नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट नए भारत की नई तस्वीर है. 8 अक्टूबर को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. यह एयरपोर्ट सालाना 2 करोड़ यात्रियों की क्षमता के साथ शुरू होगा, अंतिम चरण में 9 करोड़ यात्रियों तक पहुंचेगा. नवी मुंबई एयरपोर्ट रोड, रेल और वॉटर तीनों मार्गों से जुड़ा होगा, जिससे यात्रियों की पहुंच आसान और तेज होगी.