नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का पीएम मोदी ने अन्य नेताओं व अधिकारियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया पहले चरण में एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर ने उड़ानों की तैयारी कर ली है. उड़ानें दिसंबर से शुरु होंगी. 19,650 करोड़ की लागत से तैयार एयरपोर्ट से शुरू में हर साल 2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है.