श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या अगले सप्ताह भारत में एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में भाग लेंगी. यह श्रीलंकन प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी, जिसमें दोनों देशों के गहरे संबंधों पर चर्चा होगी. अमरसूर्या ने भारत और श्रीलंका के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और नैतिक मूल्यों के साझा होने को महत्वपूर्ण बताया.