डिवाइड के खंभे से टकराकर गिरे बाइक सवार, पीछे से आ रहे वाहन ने कुचला, 4 लोगों की मौत

प्रयागराज में बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. ये चोरों एक ही बाइक पर सवार थे. बाइक डिवाइडर के खंभे से टकराई और ये सभी सड़क पर गिर गए. पीछे से आ रहे एक वाहन ने इन्‍हें कुचल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज में डिवाइडर पर लगे खंभे से मोटरसाइकिल टकराई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में मजार चौराहे पर मोटरसाइकिल डिवाइड पर लगे खंभे से टकराई थी.
  • मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक सड़क पर गिरे और पीछे से आने वाले अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए.
  • हादसे में आदर्श, शनि गौतम और आशुतोष गौतम की मौके पर ही मौत हो गई और अस्पताल में कार्तिकेय ने दम तोड़ दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
प्रयागराज:

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. यहां शिवकुटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजार चौराहे पर बुधवार की रात एक मोटरसाइकिल, डिवाइड पर लगे खंभे से टकरा गई, जिससे उस पर सवार चार लोग सड़क पर जा गिरे और पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन से कुचल कर उनकी मौत हो गई. 

एसीपी (सिविल लाइंस) कृतिका शुक्ला ने बताया कि शिवकुटी थाना अंतर्गत तेलियरगंज मोहल्ले का रहने वाला आदर्श (15) अपने दोस्त शनि गौतम (16), आशुतोष गौतम (22) और कार्तिकेय के साथ बुधवार को कर्नलगंज में एक शोभा यात्रा देखने गया था. उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा देखने के बाद चारों दोस्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. शिवकुटी थाना अंतर्गत मजार चौराहे पर मोटरसाइकिल डिवाइड पर लगे खंभे से टकरा गई, जिससे चारों सड़क पर गिर गए और किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए.

एससीपी शुक्ला ने बताया कि किसी राहगीर की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को एसआरएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने आदर्श, शनि और आशुतोष को मृत घोषित कर दिया. वहीं कार्तिकेय ने इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे दम तोड़ दिया. शिवकुटी थाना प्रभारी रुकुमपाल ने बताया कि चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इस दुर्घटना की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :- चीखती रही मां... 18 साल की बेटी को जबड़े में दबा ले गया बाघ, अब ड्रोन कैमरों से हो रही तलाश

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Ram Mandir Dhwajarohan पर SP प्रवक्ता ने खेला 'दलित कार्ड', देखिए फिर क्या हुआ?