"रात कितनी भी काली हो...": यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद के घर पर मिला पोस्टर

प्रयागराज पुलिस ने कहा कि पोस्टर एक रजिस्टर में बरामद किया गया, जिसमें अतीक अहमद के लेन-देन का हिसाब है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गैंगस्टर और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अतीक अहमद को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
प्रयागराज:

प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित आवास पर छापा मारा. पुलिस ने छापे के दौरान एक पोस्टर बरामद किया. उस पर लिखा है, "रात कितनी भी काली हो सवेरा जरूर होता है." पुलिस ने कहा कि पोस्टर एक रजिस्टर में रखा मिला. उस रजिस्टर में अतीक अहमद का लेन-देन का हिसाब है.

इससे पहले 27 फरवरी को अतीक अहमद के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट पर छापा मारकर पुलिस ने दो लग्जरी कारें जब्त की थीं. पुलिस ने कुछ शूटरों के उसके अपार्टमेंट में छुपे होने की सूचना मिलने पर छापा मारा था.

अतीक अहमद के 28 मार्च को एक एमपी-एमएलए अदालत ने दोषी ठहराया. बसपा नेता राजू पाल की हत्या के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल के अपहरण और हत्या के मामले में उसे कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

अतीक अहमद के खिलाफ पिछले 43 वर्षों में 100 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. उनमें से इस मामले में उसे दोषी ठहराया गया.

अदालत ने बाहुबली नेता अतीक अहमद के अलावा दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई. तीनों दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत सात अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है. 

इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज में वकील उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अतीक अहमद को इसके लिए दोषी ठहराया गया. अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है. उमेश पाल के अलावा उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

इस मामले में अतीक अहमद, उसके बेटे असद अहमद और उसकी पत्नी व बसपा नेता शाइस्ता परवीन को प्राथमिकी में नामजद किया गया था.

ये भी पढ़ें : पहले विनाशकारी कामों के लिए चर्चा में रहता था आजमगढ़, आज बन रहा विकास का गढ़ : सीएम योगी

Advertisement

ये भी पढ़ें : MP : कमलनाथ के लिए ‘‘आपत्तिजनक'' शब्द कहने पर CM शिवराज के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed
Topics mentioned in this article