VIDEO :प्रियंका गांधी जिस गेस्‍ट हाउस में हैं, वहां बढ़ रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़, पुलिस से हुई धक्‍कामुक्‍की

कांग्रेस कार्यकर्ता बैरियर गिरा कर बस अड्डे चौराहे की तरफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. गेस्‍टहाउस के आसपास कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. आज सुबह प्रशासन ने ड्रोन से इस गेस्‍ट हाउस और आसपास की तस्वीरें लीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गेस्‍टहाउस के आसपास कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है

Lakhimpur Kheri violence: उत्‍तर प्रदेश (UP) के सीतापुर ज़िले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को जिस गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है, वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मंगलवार को धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेस कार्यकर्ता बैरियर गिरा कर बस अड्डे चौराहे की तरफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. गेस्‍टहाउस के आसपास कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. आज सुबह प्रशासन ने ड्रोन से इस गेस्‍ट हाउस और आसपास की तस्वीरें लीं.

गौरतलब है कि किसानों की मौत के बाद लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया था और हिरासत में ले लिया था. प्रियंका गांधी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि हमारे साथ धक्का-मुक्की की गई. हमारे नेताओं के साथ हाथापाई की कोशिश हुई. मुझे जीप में धकेलने की कोशिश की गई. उन लोगों ने हमें कोई दस्तावेज भी नहीं दिखाए.कांग्रेस महासचिव ने कहा था, "उन्होंने (पुलिस) मुझे कोई कागजात नहीं दिखाए. अगर वो मुझे कोई कागजात नहीं दिखाते हैं तो मैं तो इसको अपहरण की कहूंगी." उन्होंने कहा था कि मुझे बताया गया कि मुझे धारा 151 के तहत इस आधार पर गिरफ्तार किया गया कि मैं "भविष्य में अपराध करने जा रही हूं."

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा था कि सरकार केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. पुलिस कहां थी जब केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई. केंद्रीय मंत्री ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया अब तक. उनके बेटे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.उन्होंने सवाल किया, "ये किस तरह के राष्ट्रवादी हैं? जो ऐसे कानून बनाते हैं जो किसानों को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं?" गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* 'किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा'- लखीमपुर खीरी का वायरल वीडियो शेयर कर बोले BJP सांसद वरुण गांधी
* रेप पीड़िता की पहचान उजागर का मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करने से किया इनकार
* 'शाहरुख के दर्द में मजे लेने वालों से घृणा...' : आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शशि थरूर की नसीहत

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू