"राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो..." : कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोले अजय राय

अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि ''जिस ईडी-सीबीआई एवं बुलडोजर से (विपक्षी दल के नेताओं को) डराया जाता है, मैं उस बुलडोजर का मुंह मोड़ दूंगा. लाठी- गोली चलेगी तो छाती खोलकर खड़ा हो जाऊंगा, लेकिन पीठ नहीं दिखाऊंगा.''

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राय ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा. (फाइल)
बरेली (उप्र) :

कांग्रेस (Congress) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 'बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं.' रविवार देर रात यहां पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि मोदी-योगी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) की सरकारें दमनकारी हैं, प्रदेश में जंगलराज कायम है. साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 में आप राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है.

उन्होंने कहा कि ''जिस ईडी-सीबीआई एवं बुलडोजर से (विपक्षी दल के नेताओं को) डराया जाता है, मैं उस बुलडोजर का मुंह मोड़ दूंगा. लाठी- गोली चलेगी तो छाती खोलकर खड़ा हो जाऊंगा, लेकिन पीठ नहीं दिखाऊंगा.''

कांग्रेस नेता ने कहा, '' मैं सरकार को चुनौती देता हूँ कि बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं. कार्यकर्ता मुझे जितनी ताकत देगें, उसका दस गुना ताकत उन्हें दूंगा.''

Advertisement

अलखनाथ मंदिर पर पूजा के बाद दरगाह आला हजरत पर भी उन्होंने हाजिरी दी. कोतवाली के सामने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा, पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा, चौकी चौराहे पर पंडित जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया. 

Advertisement

राय ने कहा, ''मैं महादेव की नगरी से आया हूँ. हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई -- सभी धर्म के लोग एक समान हैं.''

Advertisement

उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है, कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है. 

Advertisement

राय ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लोगों में नफरत घोलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में सरकारी डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, दबंगो का दुस्साहस तो देखिए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा , ''2024 में आप राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है. चूक गये, कमजोर पड़ गये तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना पायेगें.''

राय ने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करना होगा तथा दिन-रात मेहनत करनी होगी. 

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में अजय राय 2014 एवं 2019 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार बरेली दौरे पर आये.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का अमेठी से रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पीढ़ियों का है और उन्हें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी के लोग भारी अंतर से राहुल की जीत सुनिश्चित करेगें. 

ये भी पढ़ें :

* "पत्रकारों को चाय पिलाओ, खाना खिलाओ ताकि वो...": महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बयान से मचा बवाल
* "हमारी पहचान खत्म करना चाहती है कांग्रेस": PM मोदी ने जयपुर की रैली में विपक्ष पर किए ये 10 वार
* कांग्रेस ने जिस तरह 5 साल सरकार चलाई, वह 0 नंबर पाने की हकदार : जयपुर में गरजे PM मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections Results: झारखंड में Hemant Soren ने दिखाया दम, क्या है जीत की वजह?