रफ्तार ने ली जान, हैंडपंप का हत्था हुआ आरपार, सीतापुर में बाइक सवार युवक की हृदयविदारक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि भकुरहा पुल के मोड़ पर यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे हैंडपंप से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हैंडपंप का हत्था अरुण की गर्दन को चीरता हुआ उनकी पीठ के आर-पार निकल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीतापुर:

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर हैंडपंप से टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. यह घटना पिसावां के गोपामऊ मार्ग पर भकुरहा पुल के निकट हुई. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि भकुरहा पुल के मोड़ पर यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे हैंडपंप से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हैंडपंप का हत्था अरुण की गर्दन को चीरता हुआ उनकी पीठ के आर-पार निकल गया. खून से लथपथ अरुण की तड़पती हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग सिहर उठे.

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अरुण के शरीर को हैंडपंप के हत्थे से अलग किया और दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां ले गए. वहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पवन को जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जो हादसे की गंभीरता को और बढ़ाने का कारण बना.

थानाध्यक्ष पिसावां वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि परिवार को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की अत्यधिक रफ्तार ही इस हादसे का प्रमुख कारण थी. इस घटना ने दिसंबर 2022 में नीलांचल एक्सप्रेस में हुई एक अन्य दर्दनाक घटना की याद ताजा कर दी, जिसमें एक युवक की सीने में सब्बल घुसने से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-: असम, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर में बारिश-बाढ़ से कोहराम, अब तक 50 की मौत, 1500 गांव जलमग्न

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली में टीन वाले स्कूल? HC ने क्या कहा? | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article