गाजियाबाद: घर के बाहर बैठी महिला से हथियारबंद बदमाशों ने की लूट, वायरल हो रहा है वीडियो

गाजियाबाद लोनी इलाके में एक महिला और उसके बच्चे घर के बाहर धूप में बैठे थे, उसी दौरान बाइक से दो हथियाबंद बदमाश महिला के पास पहुंचे और सोने की चेन और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद में कमिश्नरी बनने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ताजा मामला थाना लोनी इलाके का है, जहां घर के बाहर बैठी महिला और उसके बच्चे के साथ बेखौफ बदमाश, हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

थाना लोनी के अंकुर विहार चौकी क्षेत्र में गोकुलधाम सोसाइटी के बाहर एक महिला धूप में बैठी हुई थी, तभी अचानक से बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाश मौके पर पहुंचते हैं. एक बदमाश बाइक से उतर घर के बाहर बैठी महिला के पास पहुंचता है और हथियार दिखाकर महिला को आतंकित करते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है.

दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर के बाहर धूप सेंक रही महिला के साथ लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाश बेहद बेखौफ नजर आते हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है. महिला और उसके परिजन बेहद सहमे हुए हैं. घटना की शिकायत पुलिस को दी जाने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

येे भी पढ़ें:-

बेंगलुरु : दंपति पर "रात 11 बजे के बाद बाहर रहने" के कारण लगा जुर्माना, शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दिए जांच के आदेश 

MP : बंदूक दिखाकर बैंक से लूट ले गए 16 किलो सोना और लाखों रुपए कैश, कर्मचारियों को भी जमकर पीटा

Featured Video Of The Day
Rohtak में Basketball खिलाड़ी की मौत, टूटा पोल, लापरवाही में किसका रोल? NDTV ने Ground पर क्या देखा?
Topics mentioned in this article